दिनांक- 24.09.2024 हरिद्वार
एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार में आज एनएसएस (राष्ट्र्ीय सेवा योजना) स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीन (एकेडेमिक) डा0 तृप्ति अग्रवाल एवं एनएसएस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह द्वारा मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी द्वारा सभी स्वंयसेवियों एवं शिक्षकों को एनएसएस स्थापना दिवस की शुभकॉमनायें देते हुए इसी प्रकार आगे बढने की प्रेरणा दी।
सर्वप्रथम सरस्वती वन्दना पर प्रियांशीधर द्विवेदी एवं सौम्या शर्मा ने प्रस्तुति दी। इसके उपरान्त स्वंयसेवियों ने ‘महिला सशक्तिकरण‘ पर ‘महीषासुरमर्दिनि‘ नाटिका का मंचन किया जिसमें सृष्टि, प्रिया, नेहा, मनु, तुन, पर्व, गौराशी व कनिष्का आदि स्वंयसेवी शामिल थे। स्वंयसेवी संयम ने राष्ट्र्ीय सेवा योजना पर हिन्दी में स्पीच दी। कायक्रर्म का संचालन प्रियांशीधर एवं सौम्या शर्मा ने किया।
डा0 तृप्ति अग्रवाल ने इस अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा पूर्व में कार्यो की प्रशंशा करते हुए नवप्रवेशित स्वंयसेवियों को इसी प्रकार आगे बढने की प्रेरणा दी एवं अनुकरण करने को प्रतिबद्ध किया। शिक्षिका रितु मोदी ने नारी सशक्तिकरण पर स्वंयसेवियों द्वारा दी गयी प्रस्तुति पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्री उमराव सिंह ने एनएसएस के सिद्धांतों एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं नियमित कार्यक्रम एवं विशिष्ट शिविरावधि के अन्तर्गत होने वाले कार्यो एवं जागरूकता सम्बन्धि विषयों पर विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अन्त में एनएसएस के स्वंयेवियों को राष्ट्र् के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन का संकल्प दिलाया गया।
इस आयोजन में एनएसएस स्वंयसेवियों के साथ डा0 कमलकांत, डा0 राहुल, मिनाक्षी सिंघल, अशोक, दीपाली अग्रवाल, वैष्णवी, गौरव हटवाल, वंदना सैनी, विशाखा आदि शिक्षकगण शामिल थे।