हरिद्वार समाचार-अखिल भारतीय वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि जिस प्रकार पूरे विश्व में कोरोना महामारी फैल रही है। उसे जड़ से खत्म करने के लिए तीनों अनीयों के संत महापुरूष दो माह तक बैरागी कैंप में विशेष अनुष्ठान व महायज्ञ करेंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास ने देश के सभी संत महापुरूषों से अपील करते हुए कहा है कि भारत में इस संकट की घड़ी में सभी संत महापुरूषों को एकजुट होकर इस कोरोना महामारी को दूर भगाने में केंद्र सरकार का सहयोग करना चाहिए। क्योंकि पूरे देश में आज कोरोना महामारी के डर से चाहे बच्चे हों या जवान या बुजुर्ग हों। यह सभी को अपनी चपेट में लेकर बीमार कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बतायी गयी गाइड लाईन का समस्त देशवासी गंभीरता से पालन करें। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के यशस्वी मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी चारों धाम की यात्रा पर श्रद्धालु भक्तों को बेरोकटोक आने का न्यौता दें। ताकि मठ मंदिरों में जितनी पूजा पाठ अनुष्ठान होंगे। उससे विश्व का कल्याण होगा और हमारे सभी देवी देवता विश्व का कल्याण करेंगे और कोरोना महामारी का विनाश करेंगे। ऐसी मुझे भगवान बद्रीनाथ, भगवान केदारनाथ से आशा है कि वह अपने भक्तों का कल्याण करेंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि गंगा दशहरे पर तीनों बैरागी अखाड़ों के संत गंगा स्नान कर मां गंगा से विश्व कल्याण की कामना करेंगे। वैष्णव अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत कृष्णदास नगरिया एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज ने कहा है कि समस्त देशवासियों को कोरोना जैसी महामारी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। जो भी भगवान श्रीरामचंद्र के नाम का 51 बार जाप करेगा। कोरोना महामारी उसके पास भी नहीं फटकेगी। उन्होंने कहा कि देवों के देव भगवान शिव, भगवान विष्णु और मां गंगा मैया की असीम कृपा से जो भी श्रद्धालु भक्त इस संकट की घड़ी में अपने ईष्ट देवताओं के नाम का जाप करेगा। उसके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे। उसके परिवार में सुख समृद्धि का वास होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत गौरीशंकर दास ने कहा कि महाकुंभ मेला ईश्वर की असीम कृपा और संत महापुरूषों के आशीर्वाद से सकुशल संपन्न हुआ है। इस कुंभ को सकुशल संपन्न कराने में सबसे बड़ी अहम भूमिका प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, डीजीपी अशोक कुमार अग्रवाल, कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत, अपर कुंभ मेला अधिकारी हरबीर सिंह और कुंभ मेला सीओ प्रमोद घिल्डियाल सहित सभी कुंभ के अधिकारियों की अहम भूमिका देखने को मिली। जिस प्रकार आईजी संजय गुंज्याल के हनुमान कहे जाने वाले प्रमोद घिल्डियाल जो सभी अखाड़ों के सीओ थे। उन्होंने सभी संतों को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभायी। जिससे महाकुंभ मेला सभी संत महापुरूषों के आशीर्वाद से सकुशल संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *