हरिद्वार-एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, हरिद्वार के बीबीए प्रथम वर्ष की छात्राओं को ‘स्पार्क मिण्डा कॉरपोरेशन लिमिटेड‘ के प्रॉडक्शन डिवीजन में औद्योगिक भ्रमण कराया गया। कम्पनी के प्लांट हैड दीपक शर्मा एवं एचआर हैड आलोक पुण्डीर ने छात्राओं कम्पनी में भ्रमण कराया। दीपक शर्मा ने छात्राओं को प्लांट के विभिन्न प्रॉडक्शन सैक्शन की जानकारी दी कि किस प्रकार आटोकैड, वायर (आटोमोबाईल्स), गाडियों की (चाबी) आदि का कम्प्यूटरीकृत उत्पादन किया जाता है। आलोक पुण्डीर ने कम्पनी के एचआर विभाग से सम्बन्धित पे रोल सैक्शन, ट्र्ेनिंग एवं डवलपमैन्ट प्रोग्राम, कॉरपोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
छात्राओं के ग्रुप के साथ कॉलेज की ट्र्ेनिंग प्लेसमैन्ट आफिसर कीर्ति हंस एवं शिक्षक स्वपनिल शर्मा उपस्थित थे।