हरिद्वार

आज दिनांक 16/08/24 को जिला पुलिस मुखिया द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद में माह जुलाई की अपराध समीक्षा बैठक का आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कांवड़ मेला 2024 के सकुशल संपन्न होने पर सभी को बधाई दी गई। तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा सैनिक सम्मेलन में उपस्थित जवानों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं को सुनकर समस्याओं का जल्द निस्तारण हेतु सम्बंधितों को निर्देशित किया गया ,कांवड़ मेला 2024 में उत्कृष्ट योगदान देने व फील्ड में अच्छा कार्य करने वाले कुल 61 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर मेन ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया।

बैठक में एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवगत कराया गया कांवड़ मेले की व्यस्थता से साथ- साथ घटित हुए संगीन अपराधों का भी सफल खुलासा किया गया जिसमे हरिद्वार पुलिस प्रत्येक चैलेंज को जवाब देते हुए सफल हुई है जिसमें सभी लोग बधाई के पात्र है। कांवड़ मेला सकुशल समाप्त हुआ है अब हमारे लिए आगे कई त्योहारों को सकुशल सम्मपन कराने की जिम्मेदारी पूर्ण करनी है, साथ ही साथ जिन अपराधों का खुलासा नहीं हुआ है उस पर समस्त थाने की टीम काम करेगी।

सभी अधिकारियो द्वारा आगामी जन्माष्टमी पर्व को पुलिस विभाग द्वारा हर्षोउल्लास के साथ मनाये जाने हेतु विचार विमर्श करते हुए समस्त अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी जिससे की समय रहते हुए समस्त आवश्यक तैयारिया पूर्ण की जा सके।

अपराध समीक्षा गोष्ठी में पुलिस कप्तान द्वारा सर्किल वार अपराध की समीक्षा करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

जिले में मादक पदार्थ एवं शराब तस्करी के मामलों पर हो रही कार्रवाई पर संतोष जताते हुए एसएसपी ने नशा तस्करों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही अपराधों की रोकथाम में आमजन को मदद लेने हेतु भी निर्देशित किया गयाl

फरार एवं इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष रणनीति तैयार करने पर जोर दिया जिससे आपराधिक वारदातों को रोकने में काफी मदद मिलेगी।

*अपराध गोष्ठी के दौरान महत्वपूर्ण बिंदु*-

1-सभी थाना प्रभारी कांवड़ मेले के सम्बन्ध में कमी एंव सुझाव के सम्बन्ध में उसका अंकन मेला त्योहार रजिस्टर में अंकित कर 01 सप्ताह के भीतर अनुपालन से अवगत करायें। जिससे कि हम आने वाले कावड़ मेला के लिए और अधिक बेहतर व्यवस्था कर सके l

2- मा0 न्यायालय से प्राप्त सम्मन / वारंट कांवड़ मेले के चलते तामिलात में कुछ कमी आयी है समस्त थाना प्रभारी अब इस ओर कार्यवाही करते हुए शत प्रतिशत कार्यवाही की जाये जिससे कि पीडित को समय पर न्याय मिल सके।

3-साइबर फ्रॉड़ के सम्बन्ध में बहुत प्रकरण संज्ञान में आ रहे है जिनमें सम्बन्धित थाना प्रभारी पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेकर उसपर तत्काल कार्यवाही करें , साइबर सैल स्तर पर कार्यवाही होनी है तो साइबर सैल टीम को रिपोर्ट आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाये।

4-समस्त थाना प्रभारी नया कानून के अनुरुप समस्त अभिलेख अध्यावधिक करें जिन प्रकरणों में असुविधा उत्पन्न हो रही है उनमें विधिक राय लेकर कानून के अनुरुप कार्यवाही अमल में लायी जाये।

5-धोखाधड़ी संबंधी मामलों में प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें। शिकायत पुख्ता होने पर ही मुकदमें दर्ज किए जाएं। थाना क्षेत्र में कोई भी घटना घटित होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना अवश्य दी जाए।

6- हत्या के प्रयास संबंधित मुकदमों में सत्यता पाए जाने पर तत्काल विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाए, ताकि पीड़ित पक्ष को समय रहते न्याय मिल पाए व पीड़ित को भटकना न पड़े।

7- थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि थाने में दर्ज मुकदमों में हो रही प्रगति उनकी नजर में रहे। एसपी सिटी/एसपी देहात महीने में एक बार तथा सर्किल ऑफिसर 15 दिन में एक बार प्रत्येक दशा में विवेचनाधिकारी का O.R करें।

8-गौकशी एवं गौ-तस्करी के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र में गौकशी ना हो। जनपद की गौ संरक्षण स्कावड़ विशेष कार्य करें यह टीम इसी लिए गठित की गयी है इसमें मुझे रिजल्ट चाहिए।

उक्त अवसर पर एसपी देहात स्वप्न किशोर, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम/ ट्रैफिक पंकज गैरोला,एसपी संचार विपिन कुमार, ASP/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, प्रतिसार निरीक्षक समरवीर सिंह व अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।

*माह जुलाई 2024 ” पुलिस मैन ऑफ द मंथ ” हेतु चयनित कार्मिकों की सूची*

*कांवड मेला सैल*

निरीक्षक दिगपाल सिंह कोहली
निरीक्षक महेश लखेड़ा
उ0नि() (एमटी) रेवाधर भट्ट
अ0उ0नि0 सुभाष रावत
अ0उ0नि0 मुकेश राणा
अ0उ0नि राकेश खंडूरी
हे०कां० पंकज देवली
हे0कां0 234 पंकज कंडवाल
हे0कां0 118 विनय कुमार
हे0कां0 47 सच्चिदानंद
हे०कां० चालक धर्मेन्द्र कृषाली
कां0 1015 नत्थी सिंह
कां0 1304 वरिन्द्र रावत
कां0 660 दीपक दानू
कां0 929 राजेश चौहान
कां0 380 विनय उनियाल
कां0राजीव यादव
म0कां0 ममता
म0कां0 97 कविता

*सी0आई0यू0रुड़की*

उ0नि0 रमेश सैनी
हे0कां0 सुरेश रमोला
कां0 राहुल
हे०कां० चमन
हे०कां० कपिल

*कोतवाली रुड़की*

उ0नि0 नितिन बिष्ट
अ०उ0नि० पुष्कर सिंह चौहान
म०हो०गा0 2159 आशा चैहान

*कोतवाली नगर*

हे0कां0 177 सुरेन्द्र दत्त
कां0 227 गम्भीर
कां0 1266 लखन
हे0कां0 315 सतेन्द्र
कां0 311 राकेश

*कोतवाली ज्वालापुर*

उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह नेगी
कां0 861 सन्दीप
कां0 329 नवीन क्षेत्र

*कोतवाली रानीपुर*

कां0 1098 उदय चौहान
कां0 667 कुंवर राणा

*थाना सिड़कुल*

म०हे0कां0 358 उमा सिरोहा
म0कां0 1028 शांता

*थाना झबरेड़ा*

उ0नि0 नीरज रावत,.
हे0कां0 338 रामबीर,
कां0 611 रणबीर सिंह

*थाना कलियर*

उ०नि० आमीर खान
कां0 1561 राहुल चौहान
म0कां0 1218 सोफिया

*थाना बुग्गावाला*

हे०कां० 365 अमित शर्मा

*कोतवाली मंगलौर*

उ0नि0 श्री धमेन्द्र राठी
उ0नि0 रफत अली
कां0 709 रविन्द्र
कां0 1480 राजेश देवरानी

*कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर*

कां0 162 स०पु० रविन्द्र सिंह पंवार

*एएनटीएफ*

उ0नि0 रणजीत तोमर
हे0कां0 342 राजवर्धन
हे0कां0 302 मुकेश
हे0कां0 221 सुनील
कां0 717 सतेन्द्र सिंह

*फायर स्टेशन मायापु*र

फायरमैन सन्तोष कण्डेरी

*सीसीआर रुड़की*
मु०आ० 11 मौ० अकरम
मु०आ० 115 आदित्य जोशी

*पुलिस लाईन हरिद्वार*

हे0कां0 विनोद तोमर
कां०सुरेन्द्र काम्बोज.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *