हरिद्वार
आज 78 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम कैम्प कार्यालय तत्पश्चात पुलिस लाइन हरिद्वार स्थित क्वार्टर गार्द में ध्वजारोहण करते हुए सभी जवानों को शपथ दिलाई गई ।
समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी देते हुए राष्ट्र की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को याद किया गया।
इसी दौरान एसपी क्राइम पंकज गैरोला द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में झंडारोहण किया गया।
आजादी के महोत्सव के अवसर पर एसएसपी द्वारा सभी पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण करते हुए और अधिक उत्साह के साथ जनता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही उत्तराखंड पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को जो विभिन्न स्तर से मेडल प्राप्त हुए हैं उनको बधाई देते हुए उनके नाम पढ़े गए l
जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में भी हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण करते हुई राष्ट्रध्वज को सलामी दी गईl
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए हरिद्वार के 07 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह को पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेडल पहनकर सम्मानित किया गया l
*विशिष्ट कार्य हेतु सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह-*
1- क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर
2- निरीक्षक सर्यभूषण नेगी
3- निरीक्षक ऐश्वर्य पाल
4- उपनिरीक्षक दिलबर नेगी
5- उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
6- आरक्षी हरवीर सिंह रावत
*सराहनीय सेवा सम्मान-*
1- सुशील रावत- निरीक्षक यातायात
*कांवड़ मेले के दौरान प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुछ कर्मचारी जिन्हें कावड़ मेले के अंतिम दिनो में सम्मानित किया जाना था लेकिन सम्मानित होने से रह गए थे उन 39 अधिकारी/कर्मचारी/spo को एसएसपी हरिद्वार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया सम्मानित*
1- सुश्री नताशा क्षेत्राधिकार यातायात
2- महिला हेड कांस्टेबल शर्मिला बिष्ट
3- मुख्य आरक्षी चालक गुलाम नबी 40 वाहिनी पीएससी
4- का0 उस्मान अली पीएससी
5-का0 सचिन कुमार
6- का0 रविंद्र सिंह नेगी हमराह एसपी क्राइम
7- हे0का0 भागेंद्र सिंह चौहान हमराह एसपी क्राइम
8- कांस्टेबल शमशेर हमराह क्षेत्राधिकार यातायात
9- कांस्टेबल विकास शर्मा हमराह क्षेत्राधिकार यातायात
10- कांस्टेबल अरविंद कुमार चौधरी यातायात नैनीताल
11- दलनायक महिपाल सिंह 40 वाहिनी पीएसी ई दल
12- अपर प्लाटून कमांडर मनिंदर कुमार
13- हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
14- हेड कांस्टेबल योगेश मेहरा
15- हेड कांस्टेबल त्रेपन सिंह
16- हेड कांस्टेबल विनोद कुमार
17- हेड कांस्टेबल नवीन उनियाल 18- हेड कांस्टेबल नवीन भट्ट
19- हेड कांस्टेबल मनोज बिष्ट
20- कांस्टेबल प्रवीण भारती
21- कांस्टेबल सत्यवीर
22- कांस्टेबल महावीर
23- कांस्टेबल महावीर बिष्ट
24- कांस्टेबल नितेश नौटियाल
25- कांस्टेबल संतराम
26- महिला आरक्षी शशि रावत टी0पी0
27- का0 महेंद्र तोमर कोतवाली ज्वालापुर
28- परमजीत पम्मा SPO
29- अमित त्यागी SPO
30- होमगार्ड अजीत सिंह
31- ASI प्रदीप कुमार TP
32- धर्मेंद्र बिश्नोई ट्रैफिक वॉलिंटियर
33- SI कमलकांत रतूड़ी कोतवाली लक्सर
34- SI हाकम सिंह कोतवाली नगर
35- का0 आशीष कुमार कोतवाली नगर
36- R/C दीपक कुमार थाना कलियर
37- R/C सचिन थाना कलियर
38- जनेश्वर गिरी SPO
39- का0 महेश्वर थाना बहादराबाद.