गत माह 25 जून को हुई तेज बारिश के बाद आज फिर हरिद्वार में बारिश ने रोद्र रुप दिखया और दो घंटे की बारिश में ही लोग त्राहीमाम करने लगे। बारिश से भूपतवाला, हरिद्वार,नया हरिद्वार,कनखल ज्वालापुर की कई कालोनियों में जल भर गया। हरिद्वार के बाजारों में भी पानी नदियों की तरह बह रहा है। सड़कों पर काफी मात्रा में पानी आ जाने से प्रशासन को कई जगह कांवड़ियों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा है।तेज बारिश से पहाड़ों से आए पानी से आज फिर खड़खड़ी श्मशानघाट रपटे में खड़ा कांवड़ियों का एक ट्रक बह गया
।ट्रक में कांवड़ियों की रसद और वापसी का जरुरी सामान था। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने यहां ट्रक खड़ा किया तो उन्हें किसी ने नहीं बताया कि यहां पानी आ सकता है।खड़खडी चौकी इंचार्ज संजीत कंडारी ने बताया कि ट्रक श्मशान घाट तक बहते देखा गया है। फिलहाल बारिश के साथ साथ पहाड़ों से जल का आना जारी है। बारिश रुकने पर कल ट्रक को निकालने का प्रयास किया जाएगा। पिछले 25 जून को हुई बारिश में यहां इसी तरह आठ कारें बह गयी थी।