हरिद्वार समाचार– 27 अप्रैल को होने वाले शाही स्नान को लेकर बैरागी सतों के कड़ा रूख अपनाने के बाद सक्रिय हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज से वार्ता की। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने बताया कि कुंभ मेला आयोजन को लेकर उनकी गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर लंबी वार्ता हुई है। गृहमंत्री ने शेष बचे आखिरी शाही स्नान में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइड लाईन का पालन करने की अपील की है। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह की अपील को मानते हुए सरकार की गाइड लाईन का पालन किया जाएगा और परंपराओं का पालन करते हुए वैष्णव संत सीमित संख्या में ही आखिरी शाही स्नान करेंगे। श्रीमहंत राजेंद्रदास महाराज ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए श्रद्धालुओं से कुंभ मेले में नहीं आने की अपील करते हुए कहा कि यदि कोई श्रद्धालु आना चाहता है तो सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आए और कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सेनेटाइजर व शारीरिक दूरी जैसे सभी नियमों का पालन करें।