हरिद्वार समाचार– – मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी ने शनिवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम पहुंचकर जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।
महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरिजी महाराज ने मेलाधिकारी दीपक रावत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, महाकुम्भ मेला जन्मेजय खण्डूरी को अब तक के शाही स्नानों एवं पर्व स्नानों के सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी। उन्होंने मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा जिला प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
मुलाकात के दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत ने सभी अखाड़ों के सकारात्मक सहयोग के लिये आभार जताया