हरिद्वार समाचार— कुंभ मेले के दौरान संतो को पर्याप्त राशन उपलब्ध नहीं कराए जाने पर संत समाज ने जिला पूर्ति अधिकारी के खिलाफ गहरी नाराजगी व्यक्त की है। चेतन ज्योति आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा कुंभ मेले में चेतन ज्योति आश्रम में आने वाले श्रद्धालुओं व संतों के लिए 25 कुंतल राशन मंजूर किया गया था। लेकिन अब तक केवल 8 कुंतल राशन ही उपलब्ध कराया गया है। स्वामी ऋषिश्वरानन्द महाराज ने आरोप लगाया कि अखाड़ों आश्रमों को राशन उपलब्ध कराने में धांधली की जा रही है। जितना राशन मंजूर किया जा रहा है। उससे कम उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आश्रम अखाड़ों के लैटर हेड का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। खाद्य सामग्री मानकों के अनुरूप वितरित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों को अनियमितताओं का संज्ञान लेना चाहिए। राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना का दुरूपयोग किया जा रहा है। राशन की काला बााजरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अखाड़ों आश्रमों को निर्धारित मिलने वाला राशन सही रूप से वितरित किया जाए। साथ ही लेटर हेड का गलत इस्तेमाल करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ भी विभाग को उचित कार्रवाई करनी चाहिए।
बैेरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े में बैेरागी सतों की बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी को हटाने की मांग करते हुए कार्रवाई की मांग की गयी। निर्मोही अखाड़े के सचिव महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि बारह वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आने वाले कुंभ मेले में संतों के लिए राशन उपलब्ध ना करा पाना खाद्य पूर्ति विभाग की असफलता है। राशन उपलब्ध कराने के नाम पर जिला पूर्ति अधिकारी मात्र आश्वासन दे रहे हैं और अखाड़ों में आकर भी समन्वय नहीं कर रहे हैं। महंत रामजी दास एवं महंत नरेंद्रदास महाराज ने कहा कि खाद्य पूर्ति विभाग की उदासीनता के चलते संतों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मेला प्रशासन को इस ओर ध्यान देकर संतों को पर्याप्त मात्रा में राशन उपलब्ध कराना चाहिए। पूरे देश से कुंभ मेले के दौरान बैरागी संत हरिद्वार आगमन करते हैं। विभाग को उचित राशन की व्यवस्था पहले ही करनी चाहिए थी। ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो। कुंभ मेला धीरे धीरे समापन की और बढ़ रहा है। लेकिन संतों को राशन उपलब्ध कराने के नाम पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है। संतों ने रोष प्रकट करते हुए सरकार से खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान महंत रामदास, महंत महेंद्रदास, महंत शिवपाल दास, महंत अमित दास, महंत अगस्त दास, महंत सिंटू दास, महंत मनीष दास, महंत मोहन दास खाकी, महंत भगवान दास खाकी आदि संत उपस्थित रहे।