हरिद्वार समाचार– भल्ला कालेज स्टेडियम में बने कुंभ मेला पुलिस लाइन मे शनिवार को विभिन्न अखाड़़े के संत महात्माओं की मौजूदगी में आगामी शाही स्नान को लेकर विचार विमर्श किया गया। मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल ने अखिल भारतीय अखाड़़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरिगिरि जी महाराज, श्री महंत सत्यगिरि जी, श्री पंचायती अखाड़़ा श्री निरंजनी के सचिव और मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़़ा महानिर्वाण कनखल के श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज, अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़़े के श्री महंत धर्मदास, श्री महंत रामदास सहित अन्य अखाड़़े के पूज्य संतों का माल्यार्पण कर शाल और अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने अखाड़़े के संतों को शाही स्नान के रूट, समय और व्यवस्था की जानकारी दी। चर्चा के दौरान आईजी ने आगामी शाही स्नान की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों ने अखाड़़े के संतजनों से इस पर सुझाव और आशीर्वाद मांगा। मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा आपसी सौहार्द और समन्वय से शाही स्नान और महाकुंभ का दिव्य और भव्य आयोजन हो सकेगा। इस दौरान जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबूद ई कृष्ण राज एस, एसएसपी कुंभ जन्मेजय खंडूरी, अपर मेलाधिकारी डा ललित नारायण मिश्र, पुलिस उपाधीक्षक मनोज कात्याल, पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश देवली सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।