हरिद्वार
लालढांग क्षेत्र के दासोवाली में आगजनी की घटना में बेघर हुए परिवारो के लिए शुक्रवार को समाज सेवी संस्था आदर्श युवा समिति हरिद्वार द्वारा सभी पीड़ित प्रति परिवार को 30किलो राशन किट जिसमें चावल, दाल, मशाले, तेल और आट्टा शामिल है के अलावा पहनने के कपड़े वितरित किये। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने घटना स्थल का मुआयना भी किया। संस्था के अध्यक्ष सरदार लखवीर सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवारो की प्राथमिक तौर पर राशन और कपड़ो की मदद की गई है। पीड़ितों के पास खादय सामान और कपड़े रखने को संशाधन नही है जिसके लिए बॉक्स आदि का प्रबंध और सोलर लाइट की व्यबस्था करने का प्रयास किया जायेगा। संस्था और अन्य श्रोतो से पीड़ितों की मदद का प्रयास जारी है।
इस अवसर पर गैंडी खाता के ग्रामप्रधान प्रतिनिधि मौ सफी ने संस्था का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से पीड़ित परिवारो की आजीविका को सहारा मिल सका। और भाईचारे को बढ़ावा मिला है।