Dt. 12-06-24 हरिद्वार

आज दिनांक 12.06.2024 को पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया। सैनिक सम्मेलन की शुरुआत में श्री डोबाल द्वारा लोकसभा मतदान एवं मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने पर सभी उपस्थित जन को बधाई देते हुए कहा कि आगामी उपचुनाव, कांवड़ मेला एवं चारधाम यात्रा में सतत सहयोग की आप सभी से अपेक्षा है।

इस दौरान अपनी समस्या लेकर पहुंचे जवानों से उनकी समस्याओं की जानकारी कर मानवीयता के आधार पर उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तदोपरांत श्री डोबाल ने जनपद में घटित बड़ी वारदातों के अप्रैल माह में किए गए खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाले 33 जवानों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए पर्सन ऑफ द मंथ के लिए चयनित पुलिस कर्मियों को प्रशस्तिपत्र व पुरुस्कार देकर सम्मानित कर उनके साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई। इस इवेंट की खास बात ये भी है कि इस 33 जवानों के अतिरिक्त स्वान दल में तैनात डॉग रोजर को वी0आई0पी0 ड्यूटी एवं हीनियस क्राइम के खुलासों में अहम भूमिका निभाने पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

*अपराध गोष्ठी-*

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा बीते माह जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं एवं लंबित प्रकरणों के खुलासे सम्बन्धी आंकड़ो पर निरोधात्मक कार्यवाही, महिला उत्पीड़न, एससी/एसटी एक्ट, चोरी-लूट की घटनाओं में बरामदगी व लम्बित एसआर केस के तीन वर्षीय आंकड़ों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में प्रभावी कार्य करने हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित किया।

पुलिस कप्तान द्वारा गैंगस्टर एक्ट में अभियोगों में बाहर घूम रहे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं सम्पत्ति जब्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की साथ ही पशुओं के अवैध कटान में लिप्त आपराधिक तत्वों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, HS खोलने आदि कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया। नशा तस्करों को जड़ से उखाड़ने के लिए अधिक ठोस तरीके से कार्यवाही को प्रेरित किया गया।

राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित पांचवी सालाना कॉन्फ्रेंस में cctns/ICJS में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सीओ निहारिका सेमवाल को किया सम्मानित। कप्तान द्वारा तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सीओ निहारिका सेमवाल को प्रशस्ति पत्र दिया गया।

*अपराध गोष्ठी के दौरान महत्वपूर्ण बिंदु-*

1- यातायात व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए ऑटो रिक्शा/ ई-रिक्शा एवं विक्रम के लिए जारी की गई वनवे व्यवस्था को सख्ती से लागू करवाया जाए। इसके अच्छे रिजल्ट सामने आ रहे हैं।

2- इस वीकेंड पर गंगा दशहरा स्नान है जिस कारण हरिद्वार में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की आशंका है साथ ही चारधाम यात्रा प्रचलित है, एसपी सिटी एवं एसपी ट्रैफिक आज से ही क्षेत्र का भ्रमण कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को 10 जुलाई तक पूर्ण कर अनुपालन से अवगत कराएं जिससे कि जाम की स्थिति के साथ ही श्रृद्धालुगण के लिए किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।

3- सीओ ऑफिस, थानों से प्राप्त लघु निर्माण एवं जवानों की सुविधाओं के लिए प्राप्त प्रस्ताव को अन्तिम रूप देकर संबंधित से पत्राचार करें।

4- एसपी ट्रैफिक आगामी कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेन्ट, साईन बोर्ड स्थापित किए जाने, वाहनों की पार्किंग, डायवर्जन एवं कांवड़ पटरी मार्ग के संबंध में सभी विकल्पों पर ध्यान दें। विषम परिस्थितियों में “प्लान बी” भी तैयार रखें।

5- गंगा घाटों के मुख्य स्थानों पर जल पुलिस कर्मी सतर्क दशा में रहें। किसी भी उपकरण की आवश्यकता होने पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन से संपर्क करें।

6- कांवड़ यात्रा हर वर्ष और अधिक चुनौती के साथ पुलिस की परीक्षा ले रही है, बीते वर्षों में पेश आयी दिक्कतों से सीखें और उनका समाधान निकालें।

7- रोड़ साइड खड़े वाहन और अवैध पार्किंग जाम लगने के मुख्य घटक हैं। उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ नियम के मुताबिक कड़ी कार्यवाही हो।

8- धोखाधड़ी संबंधी मामलों में प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी स्वयं पर्यवेक्षण करें। शिकायत पुख्ता होने पर ही मुकदमें दर्ज किए जाएं। थाना क्षेत्र में कोई भी घटना घटित होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना अवश्य दी जाए।

9- वाहन चोरी की घटनाओं के खुलासे में कमी स्पष्ट नजर आ रही है। सभी प्रभारी इस ओर और अधिक ध्यान दें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

10- मानसून आने में अब कुछ ही वक्त बाकी है, अपने आपदा संबंधी उपकरणों की देखरेख कर लें एवं कड़ी धूप में ड्यूटी कर रहे जवान अपनी सेहत का भी ख्याल रखें। कोशिश करें कि पेय पदार्थ (जूस, ओआरएस, नमक मिला पानी आदि) का सेवन अधिक से अधिक करें।

11- हत्या के प्रयास संबंधित मुकदमों में सत्यता पाए जाने पर तत्काल विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाए ताकी पीड़ित पक्ष को समय रहते न्याय मिल पाए। पीड़ित को भटकना न पड़े।

12- थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि थाने में दर्ज मुकदमों में हो रही प्रगति उनकी नजर में रहे। एसपी सिटी/एसपी देहात महीने में एक बार तथा सर्किल ऑफिसर 15 दिन में एक बार प्रत्येक दशा में विवेचनाधिकारी का O.R करें।

13- गौकशी एवं गौ-तस्करी के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें कि उनके थाना क्षेत्र में गौकशी ना हो।

14- प्रायः देखने में आ रहा है कि संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की जाने वाली चैंकिग की गति दिन प्रतिदिन सुस्त हो रही है, सभी थाना प्रभारी इस ओर खास ध्यान दें और सांय के समय स्वयं सड़कों पर उतरें। रात के समय सक्रियता के साथ होटल/ढ़ाबों को चैक किया जाए।

15- MACT प्रकरण लंबित होना उचित नहीं, थानाध्यक्ष के साथ-साथ संबंधित क्षेत्राधिकारी भी ध्यान दें।

16- एसपी सिटी, एसपी देहात समय-समय पर थाना पुलिस का रेस्पांस टाइम चेक करते रहें।

17- वक्त के बदलते दौर में आप सभी को मजबूत पुलिसिंग की तरफ बढ़ना चाहिए।

18- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में निरोधात्मक कार्रवाई (कोटपा, एनडीपीएस, अवैध शराब आदि) में बढ़ोतरी करें।

सैनिक सम्मेलन एवं अपराध गोष्ठी के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीएफओ अभिनव त्यागी, सभी थाना/सीआईयू प्रभारी, सभी टी.आई, सभी शाखा प्रभारी एवं अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित हैं।

*“पुलिस मैन ऑफ द मंथ” माह अप्रैल, 2024-*

*कोतवाली नगर*
1- SSI सतेंद्र बुटोला
2- SI संजीत कंडारी
3- का0 निर्मल
4- म0का0 भारती

*थाना कनखल*
5- ASI मुकेश राणा

*कोतवाली ज्वालापुर*
6- SSI राजेश बिष्ट
7- SI आशीष नेगी
8- HC प्रेम सिंह
9- का0 नवीन क्षेत्री

*सीआईए हरिद्वार*
10- का0 नरेंद्र
11- का0 उमेश कुमार

*कोतवाली रानीपुर*
12- SI अमित नौटियाल
13- का0 करम सिंह

*थाना बहादराबाद*
14- LSI कल्पना शर्मा
15- का0 अवनेश राणा
16- HG संजय कुमार

*कोतवाली रुड़की*
17- SSI अभिनव शर्मा
18- SI शशि भूषण
19- SI अकरम अहमद
20- HC इसरार
21- का0 रणवीर

*थाना कलियर*
22- LSI एकता ममगाई
23- का0 तेजपाल
24- का0 नंदकिशोर सिंह

*थाना भगवानपुर*
25- HC सुंदर लाल
26- का0 योगेन्द्र

*यातायात हरिद्वार*
27- म0का0 शशि रावत

*यातायात रुड़की*
28- म0का0 विनीता

*सीपीयू हरिद्वार*
29- HC राजेंद्र भंडारी

*पुलिस लाइन*
30- का0 आर्मोरर नितिन तिवारी

*फायर स्टेशन सिडकुल*
31- LFM निर्मल कुमार

*फायर स्टेशन रुड़की*
32- FS DVR विपिन सिंह

*पुलिस दूरसंचार*
33- का0 अतुल

*उत्कृष्ट कार्य हेतु श्वान रोजर*
34- श्वान रोजर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *