हरिद्वार, 25 मई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने सरकार से चारधाम यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। यात्रा पंजीकरण में फर्जीवाड़ा करने वालों पर मुकद्मा दर्ज करने और गिरफ्तारी करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के प्रयासों की सराहना करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा देश दुनिया के लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने के लिए उत्तराखंड आते हैं। मुखयमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। यात्रीयों की सुखद व सुरक्षित यात्रा के लिए सरकार द्वारा पंजीकरण की व्यवस्था लागू की गयी है। ऑनलाइ्रन पंजीकरण फुल होने और यात्रीयों की भारी भीड़ के चलते सरकार ने कुछ समय के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को स्थगित कर दिया है। इसका फायदा उठाकर फर्जीवाड़ा करने वाले सक्रिय हो गए हैं। पंजीकरण में फर्जीवाड़ा कर चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रीयों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि पवित्र चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रीयों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाना चाहिए। धोखाधड़ी करने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। उन्होंने यात्रीयों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित की गयी व्यवस्था के अनुसार ही यात्रा करें। धोखाधड़ी करने वालो बचें और उचित माध्यम से ही यात्रा पंजीकरण कराएं।