हरिद्वार
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला में आज विद्यालय के संकाय सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों को पीएम श्री योजना की विषय में विस्तार से अवगत कराने की उद्देश्य से एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार ने बताया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि जनपद में द्वितीय चरण में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला का चयन पीएम श्री विद्यालय के रूप में हुआ है। यहां पर केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत विभिन्न शैक्षिक एवं गुणात्मक सुधार हेतु प्रयास किए जाएंगे।
मुख्य संदर्भ दाता डॉ संतोष कुमार चमोला ने प्रतिभागियों को को पीएम श्री योजना के विषय में विस्तार से अवगत कराया तथा बताया की किस प्रकार इस योजना के अंतर्गत समस्त भारतवर्ष के 14500 विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शैक्षिक एवं गुणात्मक सुधार होगा। तत्पश्चात ये विद्यालय अन्य सभी शैक्षिक संस्थानों के लिए एक मॉडल के रूप में उदाहरण प्रस्तुत करने वाले विद्यालय बनेंगे। आगामी 5 वर्षों में इस योजना के अंतर्गत विद्यालय में नवीन संभावनाएं विकसित होगी तथा विद्यालय का शैक्षिक वातावरण नवीन तकनीकी युक्त होगा।
उक्त योजना के अंतर्गत विद्यालय में अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी इसके साथ ही विभिन्न विषयों में शैक्षिक एवम तकनीकी गुणवत्ता हेतु टीएलएम कॉर्नर एवं टीएम मेला आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विद्यालय में हरा भरा वातावरण विकसित करते हुए इसे ग्रीन स्कूल के रूप में स्थापित किया जाएगा तथा शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन में शिक्षक अभिभावक मिलकर प्रयास करेंगे, उनकी सहभागिता से ही यह विद्यालय एक उत्कृष्ट विद्यालय बन पाएगा। जनपद हरिद्वार में कुल 19 विद्यालय चयनित किए गए हैं। प्रथम चरण के 13 विद्यालयों में यह योजना सुचारू रूप से गतिमान है जबकि द्वितीय चरण के छह विद्यालयों में इसे मूर्त रूप प्रदान किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत आगामी 5 वर्षों में चयनित विद्यालयों में भौतिक संरचनाओं के सुधार के साथ-साथ शैक्षिक गुणवत्ता पर भी व्यापक बल दिया जाएगा तथा इस हेतु प्रिंट रिच एनवायरनमेंट, टीएलएम, आईसीटी केंद्रित शिक्षण, व्यावसायिक शिक्षा, ग्रीन स्कूल आदि विविध कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे। भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी तीन माह में किए जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा उसके लिए एक एक्शन प्लान बनाया गया। जिसके अंतर्गत विद्यालय में पीएम श्री योजना का लोगो, टीएलएम कॉर्नर, टीएलएम मेले की तैयारी तथा प्रिंट रिच एनवायरनमेंट तैयार किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री विजय कुमार सक्सेना, श्री कृष्ण कुमार, श्री अनवारुल हुसैन, श्रीमती गरिमा कुकशाल, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, श्री तेजपाल सिंह, श्री अरुण खरे, श्रीमती लीना शर्मा, श्रीमती नीतू रस्तोगी, श्रीमती रीता, श्री ब्रह्मपाल सिंह, श्री नौशाद, श्री महेंद्र सिंह, श्रीमती पूनम आदि उपस्थित रहे।
अंत में संस्था अध्यक्ष महोदय ने पीएम श्री योजना में मिलकर कार्य करने तथा इस बैठक में प्रतिभा करने वाले सभी प्रतिभागियो का हार्दिक आभार प्रकट किया।