हरिद्वार
सर्व पितृ मुक्ति एवं कल्याण संस्थान मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब ने गंगा में 28 लावारिस अस्थियों का हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अस्थि विसर्जन कर पिंडदान किया।
सर्वपितृ मुक्ति एवं कल्याण संस्थान मुकेरिया जिला होशियारपुर पंजाब के संस्थापक कुमार पेंटर अपनी पत्नी व अपने साथियों के साथ 28 लावारिस अस्थियो को लेकर हरिद्वार पहुंचे जिन में तीन अस्थियां बेसहारा परिवारों की थी ।
संस्था के सभी साथियों ने मिलकर पवित्र मां गंगा में उन 28 लावारिस मृतक प्राणियों की मोक्ष प्राप्ति के लिए अस्तियों का विसर्जन किया और हर की पैड़ी पर उनका पिंडदान भी किया।
यह संस्था पिछले चार दशकों से इसी प्रकार लावारिस अस्तियों को लेकर हरिद्वार आती है और उनका ही हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अस्तियों का विसर्जन कर उनका पिंडदान करती है। अस्थि विसर्जन और पिंडदान में कुमार पेंटर की पत्नी पूनम, पंकज काटल , दीपिका ,बब्बू, प्रिया, बलविंदर, पंकज कुमार, मनसी,राहुल कुमार, हरप्रीत, संजीव कुमार, शिव कुमार, अमित कुमार ,संजीव कुमार आदि ने भी अस्थि विसर्जन व पिंडदान किया।