हरिद्वार समाचार–सड़क बनाए जाने के बदले वन विभाग को भूमि उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को पत्र भेजा है हरिद्वार समाचार- बलबीर सिंह झंड वाल निवासी पीली पडाव मीठी बेरी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि 2009 में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा ध्यान सिंह के घर से वन विभाग की चौकी होते मीठी बेरी लाल ढाग तक पक्की सड़क बनाने हेतु घोषणा की थी इस संबंध में 24 तीन 2011 शासनादेश भी जारी हुआ लेकिन आज तक वन विभाग को सड़क के बदले ग्राम पंचायत की भूमि उपलब्ध कराने हेतु हल्का लेखपालों के द्वारा गलत रिपोर्ट भेजी गई कि इस गांव में भूमि उपलब्ध नहीं है इस संबंध में पूर्व में भी जिलाधिकारी द्वारा भूमि उपलब्ध कराने के लिए आदेश पारित हुआ शिकायतकर्ता का कहना है कि लेखपाल प्रशासन को गुमराह कर रहे है उक्तउक्त संबंध मुख्यमंत्री उत्तराखंड को भी शिकायतकर्ता शिकायती पत्र भेजा है