हरिद्वार समाचार– कुम्भ मेले में सहयोग कर रही रजिस्टर्ड स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि अपने स्वयंसेवकों के परिचय पत्र सम्बंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट से सम्पर्क कर प्राप्त कर लें।
अपर मेलाधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कुम्भ मेले के भव्य आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग मिल रहा है। मेले में स्वयंसेवक अपनी भूमिका को बेरोकटोक निभा सकें, इसके लिए उनको परिचय पत्र जारी कर दिए गए हैं। स्वयं सेवी संगठन के लोग इस परिचय पत्र को प्राप्त कर प्रतिनिधियों को वितरित कर दें।
अपर मेलाधिकारी डाॅ0 मिश्र ने स्वयं सेवकों से अपील की कि वह हरिद्वार कुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को कोविड से सुरक्षा के लिए जरूरी एहतियात का पालन करने के लिए जागरूक करें, जिससे कुम्भ मेले को कोविड से सुरक्षित बनाया जा सके। साथ ही मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में भी लोगों को जागरूक करने में स्वयंसेवक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।