हरिद्वार
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज मुंडा खेड़ा कला में आज नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए प्रवेश उत्सव मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सेवित क्षेत्र में जागरूकता रैली का आयोजन किया तथा विद्यालय में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया शिक्षक अभिभावक संघ तथा विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा आगामी सत्र के विषय में विस्तार से चर्चा की गई तथा विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे । कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार चमोला ने किया। इस अवसर पर श्री सुभाष त्यागी, श्री विजय सक्सेना, श्री तेजपाल सिंह, श्री कृष्ण कुमार, श्रीमती सुषमा, श्रीमती गीता, डॉ. नीतू रस्तोगी, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा, श्री अनुज आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत विद्यालय के अध्यापकों द्वारा सीमित क्षेत्र के विद्यालयों राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा कला प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडा खेड़ा कला द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय अकोडा कला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुंडाखेड़ा खुर्द आदि का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान कक्षा 9 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र नमन सैनी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।