हरिद्वार
दिनांक 06.03.2024
दिनांक 30.12.23 को वादी मुकदमा संदीप कुमार पुत्र नकली राम निवासी गली न0 04 राजनगर थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत हरियाणा द्वारा अपने साथ गाडी की RCऔर 2 ATM कार्ड,1100 रूपये की लूट व एटीएम से 44000/- रुपए निकाले जाने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0स0 851/23 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया था।
विवेचना के दौरान 07 अभियुक्त गणं के नाम प्रकाश में आने के कारण मुकदमा उपरोक्त को धारा 395 भा0द0सं0 में तरमीम किया गया था विवेचना के दौरान एक अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद अन्य सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस टीम द्वारा लगातार किए जा रहे थेl पुलिस द्वारा वांछित अभिक्तों पर इनाम घोषित किया गया है l
दिनांक 05.03.2024 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे इनामी अभियुक्त रणजीत उर्फ जंगली पुत्र गरीब सिंह निवासी मोहल्ला पांडवान वार्ड नंबर 05 पुराना हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश को लाल कोठी के पास हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के कब्जे से एक एटीएम कार्ड तथा 1330/ रुपए बरामद करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई l
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- रणजीत उर्फ जंगली पुत्र गरीब सिंह निवासी मोहल्ला पांडवान वार्ड नंबर 05 पुराना हस्तिनापुर थाना हस्तिनापुर जनपद मेरठ उत्तर प्रदेश
*बरामदगी*
01 एक अदद एटीएम कार्ड
02 नगदी 1330/ रुपए
*पुलिस टीम*
1- उ0 नि0 यशवीर सिंह नेगी चौकी प्रभारी रोड़ी बेलवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
2- कानि0 831 कमल मेहरा कोतवाली नगर हरिद्वार
3- कानि0 227 गंभीर चौहान कोतवाली नगर हरिद्वार