कल्जीखाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में बीएप्रथम वर्ष की छात्रा नम्रता पुत्री हरेन्द्र निवासी गिदरासू को बारहवीं 82 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के पर मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहनछात्रवृत्ति योजना के तहत 18000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की गयी। बीएतृतीय वर्ष में अध्ययन करने वाली छात्रा हेमलता पुत्री जीवानन्द निवासीकुडकुंडाई को बीए द्वितीय वर्ष में बासठ प्रतिशत प्राप्त करने पर 18000 रुपए की छात्रवृत्ति खातांे में भेजी गयी। प्राचार्य डा. के.बी. श्रीवास्तव नेकहा कि मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्र-छात्राओं को भेजी गयी छात्रवृत्ति अन्य छात्रों को प्रेरित करेगी। छात्रवृत्तिनोडल अधिकारी डा. बबलू कुमार ने कहा कि इस योजना से प्राप्त धनराशिको बच्चों को अपने कैरियर पर खर्च करनी चाहिए। उक्त योजना उत्तराखण्डके अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में सहायक सिद्धहोगी। इससे कालेज के छात्र-छात्राआंे में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्रा नम्रता का कहना है कि ये छात्रवृत्ति हमें आगेबढ़ने में मदद करेगी। हेमलता का कहना है कि छात्रवृत्ति प्राप्त होने पर घर परखुशी का माहौल है। इससे हमें आगे पढ़ाई को जारी रखने में मदद मिलेगी। डा. निशा चैहान, डा. नीति शर्मा, डा. राजेश कुमार, डा. मनीषा रावत, डा.नीलम आदि ने छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई दी।