हरिद्वार, 28 जनवरी। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलााशानंद गिरी महाराज ने शांतनु शुक्ला को अपना अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर के प्रचार प्रसार के लिए उन्होंने शांतनु शुक्ला को अपना अंतर्राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि शांतनु शुक्ला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर श्री दक्षिण काली मंदिर का प्रचार करेंगे जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग मां श्री दक्षिण काली की कृपा प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि शांतनु शुक्ला सनातन धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने में भी सहयोग करेंगे। शांतनु शुक्ला ने कहा कि पूज्य गुरूदेव आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है। उसका पूरी निष्ठा से निर्वाह करते हुए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मां श्री दक्षिण काली और सनानत धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में अपना योगदान दूंगा। आलोक द्विवेदी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार विश्व की आध्यात्मिक राजधानी है। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार के साथ आमजन में आध्यात्मिक चेतना जगाने में महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं। उनका जप तप पूरी दुनिया में शांति व्याप्त कर रहा है। इस दौरान स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, हिमांशु वालिया भी मौजूद रहे।