हरिद्वार समाचार– आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने बुधवार को चंडीद्धीप टापू पर निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अभी तक हुए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
मंडलायुक्त ने सबसे पहले प्रदेश व अंतराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों के लिए बनाएं जा रहे स्विस काॅटेज, शौचालय, बाथरूम आदि का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने बिजली, पानी आदि के बारें में जानकारी ली।
इस पर नोडल अधिकारी मीडिया, कुम्भ मेला मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मीडिया सेंटर में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। प्रेस प्रतिनिधियों के तनाव प्रबंधन के लिए मेडिटेशन के साथ ही देवभूमि संस्कृति के अनुरूप मंदिर का भी प्रबंध किया गया है। मीडिया सेंटर में स्टूडियो, प्रेस कांफ्रेंस हाॅल, वर्किंग स्टेशन, पीसीआर रूम, बाहर से आने वाले प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अल्पकालिक आवासीय सुविधा भी दी गई है।
इसके बाद मंडलायुक्त ने प्रेस कान्फ्रेंस हाॅल, वर्किंग स्टेशन, स्टूडियो, पीसीआर रूम, रिसेप्शन सहित वीआईपी पैगोडा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।
इस दौरान अपर मेला अधिकारी डाॅ0 ललित नारायण मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद थे।