हरिद्वार-आज दिनांक 14 जनवरी 2024 को सामुदायिक केंद्र समिति (रजि.) शिवालिक नगर की आम सभा की बैठक सामुदायिक केंद्र फेस 3 में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा द्वारा की गई । सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया गया । उपरांत मुख्य चुनाव अधिकारी श्री के.पी.सिंह जी द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का परिचय कराते हुए पद की शपथ दिलाई गई । उमेश कुमार शर्मा ने अध्यक्ष, राकेश कुमार शर्मा ने उपाध्यक्ष, भारत भूषण ने सचिव, शरत चंद्र ने कोषाध्यक्ष, अवधेश कुमार शर्मा, नेपाल गुप्ता, सर्वेश रानी चौहान, ओमप्रकाश, रविंद्र चौहान, जयओम गुप्ता, प्रवीण कपिल ने सदस्य पद की शपथ ली । शपथ पश्चात कोषाध्यक्ष शरत चंद्र द्वारा पुरानी कार्यकारिणी से मिले आय – व्यय का ब्योरा आम सभा में रक्खा, जिसमे विस्तार से बताया गया कि क्या हैंड कैश, FD और बैंक कैश मिला । सचिव भारत भूषण द्वारा विस्तार से बताया गया कि नवनिर्वाचित के कार्यकारिणी को वर्तमान में उपलब्ध संपत्ति ही स्टॉक रजिस्टर के आधार पर हस्तांतरित की गई, सचिव द्वारा भविष्य में लागू करने वाली योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी तथा बताया कि सामुदायिक केंद्र सदस्य संख्या बढ़ाने पर जोर दिया जायेगा ।
सभा में उपस्थित, समिति के सदायों द्वारा इस अवसर पर अपने अमूल्य सुझाव दिए जिन पर समिति उचित निर्णय लेगी ।
अंत में अध्यक्ष उमेश कुमार शर्मा द्वारा आम सभा में पधारे सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया । साथ ही सभा समाप्ति की घोषणा की गई । सभा का संचालन समिति सदस्य प्रवीण कपिल द्वारा किया गया ।
आम सभा की बैठक में अशोक मेहता, अजय मालिक, हरिओम चौहान, नरेंद्र चौहान, महेश प्रताप राणा, मनीराम, उपेंद्र शर्मा, अंबिका पांडे, ललित रावत, रविंद्र वशिष्ठ, सहित सैंकड़ों की संख्या में सदस्य उपस्थित रहे ।