हरिद्वार—एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में लोहडी पर्व‘ बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गयाा। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी द्वारा किया गया। चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने लोहडी पर्व मनाने के इतिहास पर प्रकाश डाला एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं को लोहडी पर्व की शुभकॉमनायें दी। निदेशक श्री विकास गुप्ता ने कहा कि इस पर्व पर लोग सूर्य देव को नई फसलों के लिये धन्यवाद् देते हैं।
यह कार्यक्रम ‘कल्चरल क्लब‘ द्वारा श्रीमति रितु मोदी, वन्दना, वैष्णवी झा, वर्षा खत्री, विशाखा के संचालन में प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रितु मोदी ने किया। कार्यक्रमों में पंजाब का भंगडा, गिद्दा, पंजाबी मिक्स कॉलेज के छात्र मनन, ईशान, प्रियांशी, सपना, लवी, कशिश, खुशी, अंजली पासवान द्वारा प्रस्तुत किये गये। मनन ने लोहडी पर्व का पारम्परिक गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित छात्रों व शिक्षकगणों का मुंगफली, तिल की रेवडी आदि का प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा0 तृप्ति अग्रवाल, डा0 शिवानी, ललित जोशी, शिखा सूरी, दीपशिखा, रश्मि सक्सेना,, दीपाली अग्रवाल, राहुल शर्मा, गौरव भूषण, तारा सिंह, डा0 सुशील, श्वेता कौशिक, कमलकान्त, अशोक कुमार, अनिल कुमार, विनायक सुयाल, सुनीति त्यागी व छात्र छात्राएं उपस्थित थे।