अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने दिया मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आशीर्वाद
शिवकृपा से मुख्यमंत्री बने हैं तीरथ सिंह रावत-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी
हरिद्वार समाचार-अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने समस्त देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं प्रदान कर कुंभ मेला दिव्य रूप से सफल होने की कामना की। निरंजनी अखाड़े में प्रैस को जारी बयान में श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को समस्त अखाड़ा परिषद की ओर से बधाई देते हुए उनके द्वारा यात्री श्रद्धालुओं को बिना किसी रोकटोक के आने देने के निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जिसके सिर पर सदाशिव भोलेनाथ का आशीर्वाद होता है। वही राजा बनता है। तीरथ सिंह रावत शिवरात्रि से एक दिन पूर्व मुख्यमंत्री बने। यह भोलेनाथ की उन पर कृपा है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद शुरू से ही कंुभ मेले में यात्रियों को बेरोकटोक आने देने व कुंभ को भव्य दिव्य रूप से संपन्न कराने की मांग कर रही थी। मुख्यमंत्री का यह फैसला सराहनीय है। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के शाही स्नान में शामिल होने और संतों पर हैलीकाॅप्टर से पुष्पवषा्र्र कराने पर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार भगवान शिव की नगरी है। श्रद्धालु भक्त कुंभ मेले में आएं और सरकार की गाइडलाईन का पालन अवश्य करें। सभी श्रद्धालु भक्त समस्त अखाड़ा परिषद की ओर से कुंभ मेले में सादर आमंत्रित हैं। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालु भक्त हरिद्वार में गंगा स्नान कर रहे हैं। भगवान उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें और जो श्रद्धालु भक्त कहीं अन्य स्नान कर रहे हैं। उनकी भी सभी मनोकामनाएं भगवान पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जब आस्था का महासैलाब उमड़ता है और भजन, कीर्तन, धार्मिक आयोजन होते है तो वहां कोई महामारी नहीं फटकती है। उन्होंने कहा कि समस्त संत समाज आशा करता है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का समग्र विकास होगा और कुंभ मेला दिव्य व भव्य रूप से संपन्न होगा। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने संयासी अखाड़ों के प्रथम शाही स्नान के लिए अच्छी व्यवस्थाएं करने पर कुंभ मेला प्रशासन का आभार जताया। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज व आनन्द पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को आशीवर्चन प्रदान करते हुए मां गंगा से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज व स्वामी बालकानंद गिरी महाराज ने कहा कि मृदुभाषी, मिलनसार व अनुभवी नेता तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री के रूप में एक अलग पहचान बनाएंगे। उनके अनुभव के चलते जनसमस्याओं दूर होंगी। प्रदेश विकास के मार्ग पर अग्रसर होगा। निंरजनी अखाड़े के कंुभ मेला प्रभारी श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के तुरंत बाद संतों के बीच आकर आशीर्वाद लेकर तीरथ सिंह रावत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की याद दिला दी। गंगा मैया की कृपा से तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखण्ड तरक्की करेगा और कुंभ मेला भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा।