रानीपुर हरिद्वार
दिनांक 14.12.2023 को कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0 सं0 270/2018 अन्तर्गत धारा 354 (क),302 भादवि में फरार चल रहे ईनामी अपराधी बलवीर पुत्र श्रवण सिंह निवासी ग्राम चिडियापुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता लेवर कालोनी सेक्टर 02 BHEL कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष को सुरागरसी पतारसी करते हुए STF टीम देहरादून व कोतवाली *कोतवाली रानीपुर*
*S.T.F. उत्तराखण्ड और हरिद्वार पुलिस का गठजोड़ बना सफलता की कुंजी*
*अथक प्रयासो के दम पर काफी समय से फरार चल रहे ₹50000/- का ईनामी दबोचा*
*ईनामी अपनी पहचान छिपाकर लेबर चौक पर कर रहा था निवास*
दिनांक 14.12.2023 को कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार में पंजीकृत मु0अ0 सं0 270/2018 अन्तर्गत धारा 354 (क),302 भादवि में फरार चल रहे ईनामी अपराधी बलवीर पुत्र श्रवण सिंह निवासी ग्राम चिडियापुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार हाल पता लेवर कालोनी सेक्टर 02 BHEL कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष को सुरागरसी पतारसी करते हुए STF टीम देहरादून व कोतवाली रानीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पंजाब दा ढाबा रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार से दबोचा जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम STF देहरादून उत्तराखण्ड-*
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रौतेला
3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
4. हे0 का0 महेन्द्र नेगी
5. हे0 का0 संजय कुमार
*रानीपुर पुलिस टीम-*
1. S.S.I. रानीपुर नितिन चौहान
2. SI अनुरोध व्यास
3. HC चन्द्रशेखर भटट पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पंजाब दा ढाबा रानीपुर मोड ज्वालापुर हरिद्वार से दबोचा जिसे बाद आवश्यक कार्यवाही के माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*पुलिस टीम STF देहरादून उत्तराखण्ड-*
1. निरीक्षक अबुल कलाम
2. उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह रौतेला
3. उ0नि0 विद्या दत्त जोशी
4. हे0 का0 महेन्द्र नेगी
5. हे0 का0 संजय कुमार
*रानीपुर पुलिस टीम-*
1. S.S.I. रानीपुर नितिन चौहान
2. SI अनुरोध व्यास
3. HC चन्द्रशेखर भटट