हरिद्वार-आज जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ-2023 के द्वितीय दिवस में प्रतियागितायों का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार में किया गया है। जिसमे अण्डर 11 से 14 बालक/बालिका वर्ग में फुटबॉल खेल विधा के पूर्व दिवस के अवशेष मैच सम्पादित किये गये।
बालिका वर्ग में प्रथम सेमी फाईन का मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद एवं महाराणा प्रताप, नारसन की टीमों के मध्य हुआ जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम, रोशनाबाद की टीम 2-0 से विजित हुई। वहीं दूसरे सेमीफाईनल में गायत्री विद्या पीठ, शांतिकुंज एवं विकासखण्ड नारसन की टीमों की भिडन्त हुई जिसमे गायत्री विद्या पीठ की टीम 2-0 से विजित रही। फाईनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद एवं गायत्री विद्या पीठ, शांतिकुंज की टीम के मध्य हुआ जिसमे स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद द्वारा 1-0 से जीत दर्ज की गयी। एवं जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे कु0 प्रीति द्वारा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई गयी।
दूसरी ओर बालक वर्ग में प्रथम सेमीफाईनल, बी0एफ0सी0सी0 एवं ऑल स्टार टीम के मध्य हुआ जिसमे बी0एफ0सी0सी0 2-0 से विजित रही, द्वितीय सेमीफाईनल में वेजीटेयिन स्पोर्ट्स सोसाईटी एवं स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद की टीम के मध्य हुआ जिसमे वेजीटेयिन स्पोर्ट्स सोसाईटी 1-0 से विजित रही। हार्ड लाईन मैच स्पोटर््स स्टेडियम, रोशनाबाद एवं ऑल स्टार के मध्य हुआ जिसमे आल स्टॉर 2-0 से विजित रही एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। फाईनल मैच बी0एफ0सी0सी0 एवं वेजीटेयिन स्पोर्ट्स सोसाईटी के मध्य हुआ जिसमे वेजीटेयिन स्पोर्ट्स सोसाईटी ने 1-0 से मैच अपने नाम किया साथ ही जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बी0एफ0सी0सी0 द्वितीय स्थान पर रही। विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र तथा नगद पुरूष्कार देकर सम्मानित किया गया।
आज सम्पादित कार्यक्रम में श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार श्रीमती शबाली गुरंग, जिला क्रीडाधिकारी, श्री मुकेश कुमार भट्ट, व्यायाम प्रशिक्षक, युवा कल्याण, लक्सर, श्री जितेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी युवा कल्याण श्री कर्णपाल जी सम्मानित जन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग से एस0आई0 रीना, श्री दिलीप दास, श्री सत्यम, श्री तरूण, श्री कौशल दासे अन्य ऑफिशल एवं युवा कल्याण विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।