हरिद्वार
दिनांक 20/11/23
सिडकुल
दिनांक 29/09/23 को वादी द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में थाना सिडकुल पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा रावली महदूद से अभियुक्त दिलीप मिश्रा को दबोचते हुए नाबालिक को सकुशल बरामद किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
दिलीप मिश्रा पुत्र चतुर्भुज मिश्रा निवासी केडवा थाना गोला जिला खीरी उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
SI मीनाक्षी बिष्ट
का0 गजेंद्र
का0 ललित बोरा