हरिद्वार
दिनांक 21.10.23
*सरकारी कार्य में बाधा डालना, विद्युत विभाग से चैकिंग के दौरान टीम के साथ मारपीट/ अभद्रता करने वाला मुख्य आरोपी को धर दबोचा अन्य विधिक कार्रवाई जारी*
*अभियुक्त के मसकन पर पूर्व में नियमानुसार ढोल नगाड़ों बजाकर चश्पा किये गये थे वारंट*
*लगातार चल रहे थे फरार गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे थे परंतु अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं*
*कोतवाली मंगलौर*
कोतवाली मंगलौर पर दिनांक 13.10.2023 को वादी श्री गुलशन बुलानी उपखंड अधिकारी लंढोरा हरिद्वार की सूचना बाबत ग्राम सिकंदरपुर मावाल में मीटर चेकिंग के दौरान चैकिंग टीम पर हमला कर मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा डालना तथा अभद्र व्यवहार करना के संबंध में अंतर्गत धारा 354, 323, 506, 427 332, 353 ,आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कराया गया।
मुकदमे में नामजद अभियुक्त 1-सुकरामपाल पुत्र साहब सिंह 2- रॉकी पुत्र सहेंद्र द्वारा किए गए जगन्य अपराध के बाद से अपने घर से फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया कि परंतु अभियुक्तगण लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में माननीय न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किए गए परंतु अभियुक्त फिर भी लगातार फरार चल रहे थे।
माननीय न्यायालय से दिनांक 19.10.2023 को उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध कुर्की उद्घोषणा वारंट प्राप्त कर अभियुक्त के मसकन पर नियमानुसार ढोल नगाड़ों बजाकर चश्मा की गई थी जिसके फल स्वरुप मुकदमा उपरोक्त मुख्य आरोपी को दिनांक 21.10.२3 को थाना क्षेत्र से धर दबोचा गया ।
*नाम अभियुक्त*
1- सहेंद्र पुत्र बलवीर निवासी ग्राम मुंडलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार।
*पुलिस टीम*
समत स्टाफ कोतवाली मंगलौर।