हरिद्वार समाचार– पर्यावरण समिति हरिद्वार ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन का उपयोग ना करने को लेकर लोगों को संकल्प दिलवाया। परन्तु फिर भी बहुत तरह की पॉलिथीन रैपर्स के रूप में हमारे घरों में आ रही हैजिसे चाहकर भी हम रोक नहीं सकते परंतु इस पॉलिथीन का हम सदुपयोग इको ब्रिक के रूप में कर सकते है।1 या 2लीटर की खाली प्लास्टिक बोतल में आप इन सब रैपर्स को व पॉलीथिन को भरकर ठोस रूप देकर इको ब्रिक का रूप दे सकते हैं जिनका बहुत सारी जगह सदुपयोग किया जा सकता है इस प्रकार आप पर्यावरण को तथा मानव जीवन को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्प्रभावों से कुछ हद तक बचा सकते हैं ।आज इसी अभियान के अंतर्गत डॉ श्याम सिसोदिया जी के माध्यम से हमने बहुत सारे लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जिससे कि आने वाला कुंभ पॉलिथीन तथा प्लास्टिक से पूर्णतः मुक्त हो।