हरिद्वार श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज तीसरे दिन दो राजकीय प्राथमिक विद्यालयों जसवावाला में निशुल्क आई कैंप लगाए गए।
श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आज प्रातः 7:00 बजे से राजकीय प्राथमिक विद्यालय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवावाला के दो स्कूलों में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लगभग 230 बच्चों ने अपनी आंखों को चेक कराया जिन बच्चों की आंखें कमजोर पाई गई उन बच्चों के लिए निशुल्क दवा भी वितरित की गई एवं जिन बच्चों की आंखें खराब पाई गई उन बच्चों का श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क आंखों के ऑपरेशन कराए जाएंगे ।     कैंप के निरीक्षण के दौरान सीएमओ मनीष ने कहा श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट निशुल्क आई कैंप लगाकर ऐसे बच्चों को रोशनी प्रदान कर रहा है जो बच्चे देश का भविष्य बनेंगे कैंप में जांच के दौरान ऐसे भी बच्चे पाए गए हैं, जो आंखों की गंभीर बीमारी से पीड़ित है ऐसे बच्चों का निशुल्क इलाज करने की व्यवस्था करेंगे।
इस अवसर पर ट्रस्ट के डायरेक्टर प्रोफेसर सुरेंद्र त्यागी सर ने बताया कि हमारे ट्रस्ट द्वारा दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों में लगातार निशुल्क आई कैंप लगाए जा रहे हैं जिससे स्कूली बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं और बच्चों की शिक्षा के लिए आंखों का सही होना अत्यंत आवश्यक हैं इसीलिए ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में लगातार निशुल्क आई कैंप लगाए जा रहे हैं जिससे बच्चे अपनी आंखों का सही तरह से चेकअप करा सके एवं आंखों को स्वस्थ रखने का तरीका बच्चों को बताया जा सके।
पंडित रामेश्वर गॉड उपाध्यक्ष जी ने कहा कि शिक्षा के लिए आंखें अत्यंत आवश्यक हैं। ट्रस्ट द्वारा नेत्रों की सुरक्षा व अवेयरनेस के लिए संस्था आगे भी दूर दराज इलाकों में कैंप लगाएगी। इस अवसर पर विप्रो से जीएम शरद , सीनियर इंजीनियरिंग उद्भव, सुधांशु सतपति, श्रीकांत श्रीकांत का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह इस कार्य के लिए ट्रस्ट का सहयोग कर रहे हैं, इससे बड़ा कोई सहयोग नहीं है। इस अवसर पर डॉक्टर अजय एवं डॉ राम जी ने सभी बच्चों आंखों को स्वस्थ रखने के तरीके बताएं एवं मोबाइल से दूर रहने की हिदायत भी दी इस अवसर पर पूरे स्वास्थ्य शिविर को सफल करने वाले उपाध्यक्ष पंडित रामेश्वर गॉड जी, सुशील चौधरी, अनुज कुमार, फार्मासिस्ट नीतू वर्मा कुमारी रितिका, कुमारी दिव्यांशी, चैतन्य वशिष्ठ ने स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *