हरिद्वार समाचार– माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने महाकुम्भ के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने शेष कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के साथ ही महाकुम्भ 2021 के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग्स, एलईडी स्क्रीन आदि लगाने के निर्देश दिये।
विशेष कार्याधिकारी अभय सिंह रावत ने आज अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ पावन धाम में निर्मित हो रहे 150 बेड के बेस अस्पताल, लालजी वाला, चंडीटापू में निर्मित हो रहे मीडिया सेंटर, आस्था पथ, बैरागी कैंप, एल प्वाइंट, कश्यप घाट, तुलसी चैक स्थित मेलाधिकारी आवास के आसपास किए गए पौधारोपण आदि का निरीक्षण किया।
बेस अस्पताल में उन्होंने डाक्टरों के रहने, खाने आदि की व्यवस्था के साथ ही मरीजों को लाने-ले जाने के लिए एंबुलेंस की क्या व्यवस्था है के सम्बंध में जानकारी ली। यहां वेटिंग हाॅल में उन्होंने एलईडी स्क्रीन लगाने के साथ ही अस्पताल आने वाले मार्ग को शीघ्र पक्का करने को कहा।
यहां से वह लालजी वाला और चंडीटापू पहुंचे। यहां उन्होंने मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वीस काॅटेज, कान्फ्रेंस हाॅल, वीवीआई काॅटेज आदि को 25 फरवरी तक तैयार करने के निर्देश दिये, साथ ही वीवीआई पार्किंग और मीडियाकर्मियों के लिए पार्किंग के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने बाहर से आने वाले मीडियाकर्मियों के लिए स्वीस काटेज आवंटित करने के सम्बंध में भी जानकारी ली। यहां उन्होंने महाकुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिंग व एलईडी स्क्रीन लगाने को कहा। यहां उन्होंने महाकुम्भ को यादगार बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाने को कहा। ताकि बाहर से आने वाले लोग सेल्फी ले सकें। साथ ही फीडबैक के लिए भी डिजिटल व मैन्युअली व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
इसके बाद वह आस्था पथ पहुंचे। यहां उन्होंने स्नान के दौरान जल पुलिस की तैनाती, कोविड-19 जांच के लिए शिविर आदि के सम्बंध में पूछा। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि हर स्नान पर जल पुलिस व कोरोना जांच के लिए शिविर लगाए जा रहे है। यहां से वह बैरागी कैंप पहुंचे, जहां उन्होंने एल प्वाइंट पर चल रहे निर्माण कार्यों को देखा।
इसके बाद मेलाधिकारी आवास के पास सेव ट्री के लिए किये गये प्रयास की सराहना की। उन्होंने इस सेव ट्री का कट आउट महाकुम्भ मेला के प्रचार-प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग में प्रयोग करने को कहा। ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढाया दिया जा सके। यहां से वह रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया और यात्रियों के ठहरने के लिए बनाएं गए कैंपों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी महाकुम्भ के प्रचार-प्रसार के लिए होर्डिग और एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश दिये।
इसके बाद वह तुलसी चैक के पास निर्मित हो रहे अमरापुर घाट पहुंचे। यहां निर्मित हो रहे भागीरथी स्तम्भ और फाउंटेन की सराहना की। यहां से वह केशव आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने दीवार पर बनाए गए बोटेनिकल गार्डन को देखा। उन्होंने शेष कार्यों को 25 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी के जनसंपर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी, डिप्टी मीडिया कोर्डिनेटर पारितोष सेठ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे