मंगलौर/ हरिद्वार
वादी हर्ष गर्ग निवासी मोहल्ला लालबाड़ा थाना कोतवाली मंगलौर द्वारा स्वयं की दुकान पर अज्ञात चोरों द्वारा शीशा तोड़कर डिजिटल तराजू घी का कट्ठा, दुकान से ₹5000- ₹6000/- चोरी कर ले जाने के संबंध में कोतवाली मंगलौर पर अभियोग पंजीकृत कराया गया।
घटना के अनावरण हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तों को दिनांक 04-09.23 कस्बा मंगलौर क्षेत्र से दबोचा गया। जिनके कब्जे से चोरी किया हुआ माल बरामद किया गया ।
नाम पता अभियुक्त
1-अक्षय पुत्र पप्पू निवासी नजरपुरा कोतवाली मंगल हरिद्वार।
2-रजत पुत्र धर्म सिंह निवासी नजर पूरा मंगलौर हरिद्वार।
3-रोहित पुत्र टीकाराम निवासी उपरोक्त।
बरामद माल
1.चुराए हुए 3280 रुपए
2.एक अदद इलेक्ट्रॉनिक तराजू
3.एक कट्ठा मधुसूदन घी
पुलिस टीम
1 .उप निरीक्षक नवीन नेगी
2. हेड कांस्टेबल मनोज
3. कांस्टेबल 857 उत्तम
4. कांस्टेबल 312 विनोद