कल्जीखाल। राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल के छात्र-छात्राओं ने डांग व गिदरासू गांव में नशा मुक्ति रैली निकालकर ग्रामीणों को नशे से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर व बैनर के माध्यम से नशे से दूर रहने का संदेश दिया। नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत महाविद्यालय की एण्टी ड्रग सेल के तत्वावधान मंे नशा मुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली के माध्यम से संदेश देते हुए कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. निशा चौहान ने कहा कि नशा एक प्रकार की सामाजिक बुराई है जिसको जागरूकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। युवाआंे को बढ़ती नशे की लत से दूर रहने के लिए अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ समय बिताना चाहिए। युवाआंे को नशे व अन्य सामाजिक बुराईयों से दूर रहने के लिए सत्साहित्य पढ़ना चाहिए। मोबाइल का उपयोग कम मात्रा में करना चाहिए। रैली को डॉ. बबलू कुमार, डॉ. नीति शर्मा, डॉ. नीलम व डॉ. मनीषा रावत ने भी सम्बोधित किया। रैली में तानिया, हिमानी, गौरव, सार्थक, चांदनी, आकाश, गरिमा, मीनाक्षी, आना, किरन, किरन पटवाल आदि छात्र-छात्राआंे ने हिस्सा लिया।