————————————————हरिद्वार
लक्सर क्षेत्र में आज कृषकों को बिक्री किए जा रहे खाद, बीज एवं कीटनाशकों के गुण नियंत्रण हेतु सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर मुख्य कृषि अधिकारी, हरिद्वार श्री विजय देवराड़ी के नेतृत्व में औचक छापेमारी अभियान चलाया गया । जिसके तहत लक्सर एवं आस पास के खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों 16 से सैंपल भरे गये । जिनको जांच हेतु अधिसूचित प्रयोग शालाओं को प्रेषित किया जाएगा । रिपोर्ट प्रतिकूल होने पर संबंधित के विरुद्ध यथोचित वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । छापेमारी के दौरान कई प्रतिष्ठान स्वामी प्रतिष्ठान बंद कर कार्यवाही के डर से भाग खड़े हुए । जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इनको कारण बताओ नोटिस जारी किया जा है यदि भविष्य में पुनः दुबारा यह दोहराया जाएगा तो संबंधित एेक्ट के अनुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी । छापेमारी के दौरान संबंधित प्रतिष्ठानों के स्टॉक रजिस्टर , बिल इत्यादि का निरीक्षण करते हुए इनका रखरखाव सही ढंग से रखने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रतिष्ठान स्वामियों को खाद, कीटनाशियों एवम् बीज के उचित रखरखाव एवम् ऐेक्ट से संबंधित जानकारी भी दी गई ।छापेमारी के दौरान कृषि एवम् भूमि संरक्षण अधिकारी हरिद्वार श्री सोमांस गुप्ता, उर्वरक सहायक श्री शिशुपाल यादव एवम् श्री अंकित कुमार टीम के सदस्य रहे ।