हरिद्वार
आज एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर, हरिद्वार में वर्तमान सत्र् 2023-24 में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिये दो दिवसीय (दिनांक 24, 26 अगस्त) ‘ओरियंटेशन प्रोग्राम‘ का शुभारम्भ किया गया। आज प्रथम दिन प्रबन्धन व वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष व अन्य अध्यापकगणों से नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का परिचय हुआा। छात्र-छात्राओं को दिनांक 28 अगस्त से शुरू होने वाले नये सत्र की कक्षाओं एवं समय सारणी से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के निदेशक डा0 प्रशांत गौरव ने मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया। निदेशक डा0 प्रशांत गौरव ने ‘ओरियंटेशन कार्यक्रम‘ में सम्मिलित नव-प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत कर पढाई व अनुशासन सम्बन्धी दिशा-निर्देश देते हुए भविष्य में आगे बढने की प्रेरणा दी। विभागाध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा बोहरा एवं सपना सकलानी ने छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा चयनित पाठ्यक्रमों की विवरणिका व पाठयक्रम पर प्रकाश डाला साथ ही छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम सम्बन्धी सवालों के उत्तर देते हुए उन्हें आश्वस्त किया। संस्थान के डायरेक्टर (ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैन्ट) श्री विकास गुप्ता ने छात्रों से व्यक्तित्व विकास एवं ट्र्ेनिंग एवं प्लेसमैंट सम्बन्धी जानकारी साझा की।
संस्थान के चेयरमैन श्री संदीप चौधरी ने कहा कि एचईसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक व उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है साथ ही उन्होनें छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर डा0 सुशील कुमार, डा0 शिवानी, ललित जोशी, रश्मि सक्सेना, स्वपनिल शर्मा, अमन राजपूत, वर्षा, नूपुर गर्ग, श्वेता कौशिक आदि उपस्थित रहे।