हरिद्वार, 19 अगस्त। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बिहार में पत्रकार की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए बिहार सरकार से हत्या करने वाले अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी सजा दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाने की मांग भी की। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी दिए जाने की भी मांग की। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर हैं। अपराधियों द्वारा एक युवा पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इससे साफ है कि बिहार में कानून का नहीं बल्कि अपराधियों का राज कायम हो गया है। पत्रकार भी वहां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के बाद उसके परिवार में कमाने वाला कोई नहीं बचा। उसके भाई की पूर्व में हत्या हो चुकी है। विमल कुमार के परिवार में उसके बूढ़े माता पिता, उसकी और उसके भाई की विधवा पत्नियां और बच्चे बचे हैं। ऐसे में परिवार के सामने बेहद कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो गयी हैं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पत्रकार विमल कुमार यादव के परिवार को एक करोड़ रूपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दे साथ ही पूरे परिवार की सुरक्षा की व्यवस्था करे। यदि बिहार की नीतीश सरकार ने 15 दिन में पत्रकार के सभी हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा गया और पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध नहीं करायी तो वे अखाड़ा परिषद के महामंत्री व अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।