गंगनहर. हरीद्वार
दिनांक 22/06/23 को मेरी हस्दा निवासी विद्याधर ग्राम रंगा माटिया जिला मालदा ने उसकी बहन के पति द्वारा उसकी बहन की हत्या करने के संबंध में कोतवाली गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की तलाश/गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया था।
जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा गैर प्रांत पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, दिल्ली आदि सम्भावित स्थानों पर दबिस दी गई पुलिस टीम के लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप दिनांक 19/07/23 को अभियुक्त मनिरुल शेख उर्फ राणा पुत्र मोहम्मद वईस ग्राम रंगामाटिया थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल उम्र 30 वर्ष को अंडर पास पुहाना तिराहे से दबोचने में सफलता हासिल की।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि साहब हमने प्रेम विवाह किया था, पहले मैं व मेरी पत्नी गांव में ही लेवर का काम करते थे, मेरी पत्नी का गांव में शक्की उर्र शेख से प्रेम संबंध थे, जिस कारण मेरे द्वारा अपनी पत्नी व उसके प्रेमी को समझाया गया लेकिन नही माने और हम दोनो में इस बात को लेकर विवाद हो गया था जिस कारण लगभग एक साल पूर्व मेरी बीबी गांव से किसी ठेकेदार के साथ काम करने अकेले ही गुड़गांव हरियाणा चली गयी थी वहां पर उसने अपने नये प्रेमी फारूख के साथ शादी कर ली थी मेरी बीबी के कई लोगो से अवैध संबंध थे जिससे में काफी परेशान हो गया था। लगभग तीन माह पहले मैं अपनी पत्नी को लेकर ठेकेदार के माध्यम से बंदाखेड़ी रूड़की में काम करने आया था। यहां पर काम करने के दौरान हमारे बीच मेरी पत्नी के प्रेमी फारूख को लेकर विवाद होता रहता था वह मेरे सामने फारूख की तारीफ करती थी और मुझे बुरा भला कहती रहती थी इसी बात से गुस्सा होकर मैने इसको ठिकाने लगाने की योजना बना ली थी।
दिनांक 19-06-23 को मेरी पत्नी व मेरा इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें गुस्से में आकर मैने पास रखे सरिये से अपनी बीबी के सर पर वार कर दिया था जिससे वह नीचे गिर पड़ी व मर गयी थी यह सब देखकर मैं बहुत डर गया था व वहां से भाग गया था मैं अब तक पुलिस से छुपता छिपाता फिर रहा था लेकिन जब मेरे पास पैसे खत्म हो गये और मेरे खाने के लाले पड़ गये तो मैं ठेकेदार से अपनी मजदूरी के पैसे लेने बंदाखेड़ी जा रहा था कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया थाl
*नाम पता अभियुक्तः*-
1- मनिरुल शेख उर्फ राणा पुत्र मोहम्मद वईस ग्राम रंगामाटिया थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल
*पुलिस टीम-*
1- श्री बी0एल0 भारती (SHO) गंगनहर
2- उ0नि0 विक्रम बिष्ट थाना गंगनहर
3- का0 885 मनमोहन थाना गंगनहर
4- का0 लाल सिंह थाना गंगनहर
5- सीआईयू टीम रूड़की