हरीद्वार

आज दिनांक 5 जून 2023 को राजकीय प्राथमिक विद्यालय अलीपुर में समर कैंप के अंतिम दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय स्टाफ व छात्रों द्वारा विद्यालय प्रांगण में छायादार पेड़ का पौधा लगाया । इस अवसर पर छात्रों द्वारा पेड़ के चारों तरफ खड़े हो कर अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उनके देखभाल की शपथ ली गई ।बच्चों द्वारा कविता व नाटक के माध्यम से भी पेड़ों के महत्व को दर्शाया गया ।
विद्यालय प्रभारी प्रथानाध्यापक प्रवीण कपिल द्वारा बताया गया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के द्वारा हमारे विद्यालय में 1 जून से 5 जून तक समर कैंप आयोजित किया गया जिसका आज अंतिम दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर स्टाफ ने छात्रों के साथ मिल कर छायादार पेड़ व फूलों के पौधे लगाए गए । जिससे विद्यालय का सौंदर्य बढ़ेगा और विद्यालय का वातावरण भी शुद्ध रहेगा। इस अवसर पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से आई राहिला परवीन द्वारा पेड़ों के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई ।
कैंप के समापन पर बोलते हुए प्रवीण कपिल ने विद्यालय के छात्रों को समर कैंप में अच्छी अच्छी जानकारी, क्राफ्ट वर्क, स्टोरी, नाटक आदि सीखने हेतु अजीम प्रेमजी फाउंडेशन व फाउंडेशन से आई राहिला परवीन का आभार व्यक्त किया । साथ ही समर कैंप में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद भी समय समय पर अपनी उपस्थिति देकर छात्रों को लाभान्वित करने हेतु विद्यालय स्टाफ शशि श्रीवास्तव, कविता धीमान, अनुभा जैन व शिखा चौहान का भी आभार व्यक्त किया गया ।
वृक्षारोपण के अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्रों के साथ साथ आंगनवाड़ी कार्यकत्री, भोजन माताएं और अभिभावक उपस्थित रहे । समर कैंप में दिव्या, आसमा, परी बनो, आयुष्मान, प्रभाकर, वैभव, प्रगति, निव्यांशू, भानु, समद, सहित लगभग 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *