हरीद्वार
आज दिनांक 29 मई 2023 को बहादराबाद ब्लॉक के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के सदुपयोग हेतु मस्ती की पाठशाला प्रारंभ की गई । मस्ती की पाठशाला का शुभारंभ ITC CSR विभाग से आशीष गुप्ता व भूपेंद्र पंवार (तेजल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड) के द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया गया । इस अवसर पर ITC की प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से प्रजेक्ट मैनेजर बालक राम उपस्थित रहे । छात्रावास वार्डन प्रवीण कपिल व स्टाफ द्वारा अथितियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया । अतिथि के रूप में उपस्थित भूपेंद्र पंवार जी ने छात्रों के सपनों को पूरा करने में विशेष सहयोग देने की बात कही और कहा कि जो बच्चे आगे चल कर डॉक्टर इंजिनियर बनने का सपना देखते हैं तो हम ऐसे बच्चों का आगे तक की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे । ITC से आशीष गुप्ता जी ने छात्रों से बातचीत की और छात्रावास व छात्र हित में मदद करने का आश्वासन दिया । प्रथम से प्रोजेक्ट मैनेजर बालक राम द्वारा छात्रों को शिक्षण और TLM निर्माण में भी पूर्ण सहयोग की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी टीम छात्रों के साथ बैठ कर TLM निर्माण कराएगी । छात्रावास के छात्रों द्वारा शिक्षण हेतु बनाए गए मॉडल व TLM प्रदर्शित किए गया । छात्रों में इस अवसर पर जोरदार उत्साह देखा गया । वार्डन प्रवीण कपिल ने बताया कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आवासीय विद्यालय अलीपुर में ग्रीष्म कालीन अवकाश में प्रथम बार समर कैंप का आयोजन मस्ती की पाठशाला के रूप में किया जा रहा है , जिसमे छात्र मस्ती मस्ती में शिक्षण के साथ साथ आर्ट, योग, मेडिटेशन, पत्र लेखन, संगीत, डांस, क्राफ्ट आदि एक्टिविटी के माध्यम से सीखेंगे । मस्ती की पाठशाला को संचालित करने में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन का का विशेष सहयोग रहेगा । अथितियो द्वारा छात्रावास के छात्रों की भूरी भूरी प्रसंसा की गई । इस अवसर पर क्राफ्ट विशेषज्ञ सीमा पंवार, पूनम कपिल, छात्रावास स्टाफ नितिन मल्होत्रा, संदीप कुमार, हरिओम, मुकेश चन्द्र, रुस्तम, ITC प्रथम से गोतम, लक्ष्मी, कुलदीप आदि व अभिभावक भी उपस्थित रहे ।