हरीद्वार
आज दिनांक 28 मई 2023 को साई कुटुम्ब द्वारा 10वीं बार सामूहिक साई स्नान गोविंद घाट गोविंदपुरी पर आयोजित किया गया। सर्वप्रथम दूर दूर से आए साई भक्त साई प्रतिमाओं सहित विशाल ऑप्टिकल्स रानीपुर मोड पर एकत्र हुए । जहां समाजसेवी डॉक्टर विशाल गर्ग व श्रीमती नरेश रानी गर्ग द्वारा साई भक्तों का जोरदार स्वागत करते हुए जलपान की व्यवस्था की । फिर डॉक्टर गर्ग द्वारा नारियल फोड़ कर गोविंद घाट हेतु साई भक्तों को रवाना किया । साई भक्त संग लाई साई प्रतिमाओं को अपने साथ लेकर ढोल बाजे की धुन पर जयकारे लगाते हुए नाचते झूमते गोविंद घाट पहुंचे । गोविंद घाट पहुंच कर साई भक्तों ने साई प्रतिमाओं को पहले दूध से स्नान कराया । फिर साई भक्तों ने अपने साथ लाई हुई साई प्रतिमाओं संग गंगा में सामूहिक रूप से गंगा स्नान किया । स्नान के दौरान साई भक्त साई नाथ की जय, गंगा मईया की जय, के नारे लगाते रहे । साई संग गंगा स्नान में भक्तों का उत्साह देखने लायक था । स्नान के बाद साई भक्तों द्वारा साई प्रतिमाओं को सुंदर सुंदर वस्त्र व घहने पहनाए गए । साई भक्तों द्वारा घाट पर ही साई की आरती की गई और समाज व भाईचारे के लिए साई व गंगा मईया से प्रार्थना की गई । आरती पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया । साई कुटुम्ब अध्यक्षा पूनम कपिल द्वारा बताया गया कि साई भक्त साई को अपना गुरु, भाई, पिता, मित्र के रूप में मानते हैं, जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ विभिन्न स्थानों पर घूमने जाते है ऐसे ही साई भक्त साई संग गंगा स्नान हेतु प्रत्येक वर्ष हरिद्वार आते हैं और सामूहिक रूप से गंगा स्नान करते हैं ।
साई स्नान को सफल बनाने में ओमप्रकाश सिंह, नितिन जयसिंह, राकेश शर्मा, कविता धीमान, अर्चना, रीना, भानु, अरुणा, मोना, मनिका, रिया, विनोद शर्मा, बबली, शिखा, पंकज, पूजा, सुमित, आदि का सरहानीय योगदान रहा । सामूहिक साई स्नान में समलित होने रुड़की, चंडीगढ़, किच्छा, देहरादून, ऋषिकेश, अंबाला, दिल्ली आदि से राम आर्य, नरेश गुप्ता, अरुण खोसला, एच,के. पेठवाल, ओमप्रकाश मुलतानी, सुमन काला, किरण अरोड़ा, गुंजन, मधु, मंजुला निगम व साथी, आशीष जैन, प्रमेश गुप्ता, पुष्पा, सुरभि, सहित सैंकड़ों साई भक्त हरिद्वार पहुंचे ।
अंत में साई कुटुम्ब सदस्यों द्वारा बाहर से आए साई भक्तों का पटके व माला पहना कर स्वागत किया ।