हरीद्वार
आज फायर स्टेशन सिडकुल को सूचना प्राप्त हुई कि प्लॉट नम्बर 10 सेक्टर 5 स्थित Matin Healthcare नामक कम्पनी में आग 🔥 लगी है। सूचना पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक फायर यूनिट घटनास्थल पर पहुँची।
कम्पनी के एयर कम्प्रेसर में लगी आग को दमकल कर्मियों ने कम्पनी में उपलब्ध फायर एक्सटिंगशर की सहायता से काबू किया और समय रहते आग को बड़ी दुर्घटना में तब्दील होने से पहले ही बुझा कर एक बड़े नुकसान को होने से पूर्व ही रोका गया। देरी होने पर आग विकराल रूप धारण कर काफी जानमाल का नुकसान पहुंचा सकती थी। फायर सर्विस की तत्परता एवं सूझ बूझ की कम्पनी प्रबंधन द्वारा खुले मन से तारीफ की गयी।