मंगलौर. हरीद्वार

दिनांक 25.04.23 ग्राम थितकी मंगलौर में पानी को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने लगातार संभावित स्थलों में छापेमारी के पश्चात मुखबीर खास की सूचना पर अचानक दबिश देकर दो अभियुक्तों को 02 तमंचे एवं कारतूस के साथ दबोचा गया। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वारदात के समय फायरिंग की घटना होने पर मौके पर पुलिस टीम के पहुंचने की आहट पाकर अभियुक्त मौके से भाग गए थे। उक्त सम्बन्ध में वादी रंनधावा निवासी थितकी की शिकायत पर 09 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 307 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. यशपाल पुत्र शिद्दक सिंह निवासी ग्राम थितकी मंगलौर
2. पोपिंदर पुत्र सिद्क सिंह निवासी उपरोक्त

*बरामद माल-*
1.दो अदद तमंचा 315 बोर 02 जिंदा कारतूस
2 एक आदद खोखा कारतूस 315 बोर एक आदत जिंदा कारतूस 12 बोर
3. घटना में प्रयुक्त डंडा

*पुलिस टीम-*
1. SHO मंगलौर मनोज मेनवाल
2. SSI प्रमोद कुमार
3. SI पुष्पेंद्र सिंह (प्रभारी चौकी लंढौरा)
4. SI हाकम सिंह
5. HC अशोक मलिक
6. C किशन देव राणा
7. C पवन नेगी
8. C अर्जुन
09.C तेजपाल
10.C सोहन मैहरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *