हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पांडेय के निर्देशों के क्रम में एचआरडीए की टीम ने सचिव हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण श्री उत्तम सिंह चौहान की देखरेख में सोमवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक मेडिकल संस्थान के ऑडिटोरियम में
प्राधिकरण की इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-02 में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत 896 आवेदकों में से पात्र 528 को आवास आबंटित किये जाने की कार्रवाई सम्पादित की गयी।
इस दौरान कमेटी के सदस्य के तौर पर सीटीओ सुश्री नीतू भंडारी, नगर मजिस्ट्रेट सुश्री नूपुर वर्मा सहित अधिशासी अभियन्ता, सभी सहायक अभियन्तागण, रेड क्रॉस सचिव डा•नरेश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी तथा समस्त स्टाफ उपस्थित रहा