हरिद्वार: प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत इन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में 528 आवासों हेतु पात्र आवेदकों के मध्य दिनांक 24.04.2023 को होने वाली लॉटरी प्रक्रिया के सफलतापूर्वक सम्पादन हेतु हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण कार्यालय शनिवार को खुला रहा, जिस दौरान सभी सम्बन्धित कार्मिकों को कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादनार्थ प्रशिक्षण दिया गया।
सचिव, हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देशन में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं सभी सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा अन्य कार्मिक उपस्थित रहे