हरिद्वार: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानन्द गिरिजी महाराज से शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान पूर्व विधायक लक्सर श्री संजय गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री संदीप गोयल, महामंत्री श्री आशू चौधरी, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ0 जयपाल सिंह चौहान, जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री बीर सिंह बुदियाल, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) श्री पी0एल0 शाह, एसडीएम श्री पूरण सिंह राणा, एमएनए श्री दयानन्द सरस्वती सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।