रुडकी. हरीद्वार

माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखण्ड सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान *“ नशा मुक्त देवभूमि”* क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मादक पदार्थों के अवैध तस्करी एंव नशीले पदार्थ की रोकथाम विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में एसटीएफ देहरादून व रुडकी पुलिस द्वारा दिनांक 29.03.2023 को 02 अभियुक्त को क्रमशः 1-मौहम्मद जुबैर पुत्र सिराज 2- साहिब ए आलम पुत्र नबाबजान को स्थान नीलम रोड आईआईटी बिल्डिंग के पास रूडकी से पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1-मौहम्मद जुबैर पुत्र सिराज निवासी गली न0 1 रहमतनगर करूला थाना कटघर जिला मुरादबाद उ0प्रदेश ।

2- साहिब ए आलम पुत्र नबाबजान निवासी गली न0 2 रहमत नगर करूला थाना कटघर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 ।

*बरामदगी-*

1- ट्रामाडोल कैप्सूल 14400 गत्ते की पेटी मे
2-अलप्राजोलम टेबलेट 60,000 गत्ते की पेटी मे
3- एक मोबाइल विवो कम्पनी अभियुक्त जुबैर
4-एक मोबाइल फोन गूगल कम्पनी अभियुक्त साहिब ए आलम
5- एक वाहन संख्या DL 03C BU 8086

*पुलिस टीम-*

*एस0टी0एफ0देहरादून*

1- उ0नि0 विकास रावत-
2-स0उ0नि0 चिंरजीत सिह
3-हे0कानि0 सुधीर केसला
4-हे0कानि0 जय सिह
5-कानि0 बिरेन्द्र राणा

*कोतवाली रूड़की*

6- कानि0 1337 अनिल
7-होगा0 2012 अंकित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *