हरीद्वार- दिनाक 28/03/2023 को निदेशक होम्योपैथी डॉक्टर जे एल फिरमाल एवम जिला होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर जी के निर्देशानुसार युवराज पैलेस लक्सर में सरकार के एक वर्ष पूर्ण करने पर बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर के साथ जिला होमियोपैथिक विभाग की ओर से भी निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 80 रोगियों को निशुल्क दवा दी गई तथा डेंगू, चिकनगुनिया एवम् मौसमी बीमारी से बचने हेतु जानकारी दी गई
जिसमें डॉक्टर अशोक कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्सर एवम श्रीमती रितु फार्मेसिस्ट का अतुलनीय योगदान रहा ओर ऋषि कुल मैदान हरिद्वार मे होने वाले बहुद्देशीय शिविर मे भी एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया । इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जगजीतपुर डॉ बृजेश कुमार चौबे ज़ोडो का दर्द ,महिलाओं से सम्बंधित बीमारी, त्वचा रोग बच्चों में होने वाली बीमारियां अन्य कई मौसमीबीमारियो के उपचार 62मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गईं । शिविर में कर्मचारी राम कुमार शर्मा ,प्रदीप घलवान उज्जवल कुमार शिविर में भरपूर सहयोग रहा।