हरिद्वार, 26 मार्च। श्री दक्षिण काली मंदिर में आयोजित नवरात्र उत्सव के दौरान सातवें नवरात्र पर 28 मार्च को माता की चैकी एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध भजन गायक राजीव चोपड़ा मां भगवती का गुणगान करेंगे और प्रसिद्ध शंखवादक डा.विपिन मिश्रा शंखनाद की प्रस्तुति देंगे। उक्त जानकारी देते हुए निंरजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने बताया कि श्री दक्षिण काली मंदिर में भव्य रूप से नवरात्र उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन देवी भगवती के अलग अलग स्वरूपों का पूजन व आराधना की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवरात्रों में की गयी देवी भगवती की आराधना से सहस्त्र गुणा पुण्य फल की प्राप्ति होती है। अपने भक्तों से परम् स्नेह रखने वाली मां भवगती समस्त संसार का कल्याण करती है और भक्तों के संकट दूर कर उन्हें अभय प्रदान करती हैं। देवी भगवती की कृपा से भक्त का कल्याण निश्चित रूप से होता है। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। उन्होंने कहा कि सभी को नवरात्रों में मां जगदम्बा की आराधना अवश्य करनी चाहिए। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, स्वामी कृष्णानंद ब्रह्मचारी, आचार्य पवनदत्त मिश्र, प्रमोद पांडे, लाला बाबा, मुख्य पुजारी स्वामी विवेकानंद, गगन त्यागी, सुधीर पांडे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे। उन्होंने श्रद्धालु भक्तों से भजन संध्या में शामिल होने की अपील भी की।