रुडकी. हरिद्वार
दिनांक 23.03.2023 को शास्त्रीनगर रुड़की निवासी हर्षपति कोटनाला ने कोतवाली रुड़की में शिकायत देकर बताया कि वह सुबह अपने घर से परिजनों के साथ ई-रिक्शा मे बैठकर रुड़की रोड़बेज बस अडडा आए और वहां से बस में बैठकर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने पर उन्हे पता चला की उनका सुटकेस जिसमें नगदी व कीमती सामान रखा हुआ था, ई-रिक्शा में ही छूट गया।
ई-रिक्शा का नम्बर एवं चालक के नाम की जानकारी न होने के कारण सुटकेस खोजने में आ रही तमाम मुश्किलों के बावजूद पुलिस टीम ने कोशिश जारी रखते हुए मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चैक करने पर ई-रिक्शा के नम्बर तथा तत्पश्चात स्थानीय ई-रिक्शा चालकों से जानकारी करने पर उक्त ई-रिक्शा में चालक समय सिह पुत्र सुक्कड निवासी पनियाला गंगनहर का होना पाया गया।
ई-रिक्शा चालक की तलाश कर सम्पर्क करने पर पता चला कि वाहन में छूटा हुआ सूटकेस चालक द्वारा सम्भाल कर परिचित के यहां रख दिया था। चेतक पर नियुक्त कर्मचारी गण ने उक्त सूटकेस बरामद पीडित हर्षपति कोटनाला के परिजनों के सुपुर्द किया गया। सूटकेस एवं सूटकेस में रखा सारा सामान सकुशल वापस मिलने पर पीडित परिजनों द्वारा पुलिस की प्रशंसा करते हुए हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
*पुलिस टीम-*
1- कानि0 824 जगवीर सिह
2- कानि0 10 राजेन्द्र सिह